
प्रयागराज, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में मंडल द्वारा स्वच्छता, गुणवत्तापूर्ण खानपान, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय एवं टिकट रहित, अनियमित यात्रा पर नियंत्रण हेतु निरंतर अभियान चलाये जाते हैं। इसी क्रम में आज शुक्रवार को प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वारा एक विशेष काउंसिलिंग सत्र आयोजित किया गया।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक छिवकी ओमप्रकाश, स्टेशन के सभी शाखा पर्यवेक्षक तथा चेकिंग स्टाफ उपस्थित रहे। सत्र में कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु गाड़ियों एवं कोचों की स्वच्छता, पेंट्री कार सेवाओं की गुणवत्ता, स्टेशन परिसर की साफ-सफाई तथा यात्रियों को उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही इस दौरान एक विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया गया। जिसमें कई प्रमुख गाड़ियों 22178 महानगरी एक्सप्रेस, 12168 वाराणसी लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 13202 बॉम्बे जनता एक्सप्रेस, 22911 शिप्रा एक्सप्रेस, 12142 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस आदि की पेंट्री कारों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 45 यात्रियों से 37,550 रू और अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 67 यात्रियों से 33,500 रू तथा गंदगी फैलाने वाले 8 व्यक्तियों से 800 रू जुर्माने के रूप में वसूले गए।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
