West Bengal

जंगीपुर नगर पालिका में अविश्वास प्रस्ताव की जटिलता दूर करने के लिए आठ जुलाई को पार्षदों की बैठक

जंगीपुर न्यायपालिका में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

मुर्शिदाबाद, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । जंगीपुर नगर पालिका की अविश्वास प्रस्ताव से उत्पन्न जटिलता को सुलझाने के लिए तृणमूल कांग्रेस सक्रिय हो गई है। राज्य अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने आगामी आठ जुलाई को दोपहर तीन बजे एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में विधायक जाकिर हुसैन, सांसद खलीलुर रहमान सहित जंगीपुर नगर पालिका के 16 तृणमूल पार्षदों और दोनों टाउन अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है।

दरअसल, नगर पालिका के चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव तृणमूल के ही पार्षदों ने लाया था, जिसके बाद नगर पालिका में कामकाज लगभग ठप हो गया। अब इस गतिरोध को दूर करने के लिए तृणमूल के राज्य सह-अध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने पार्षदों को संदेश भेजकर बैठक में उपस्थित रहने को कहा है। सूत्रों के अनुसार, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम भी इस बैठक में मौजूद रह सकते हैं।

पिछले महीने की 26 तारीख को चेयरमैन मफिजुल इस्लाम के खिलाफ तृणमूल के ही पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। उनके साथ एक भाजपा और दो कांग्रेस पार्षद भी थे। इनमें से एक कांग्रेस पार्षद बाद में तृणमूल में शामिल हो गया। पार्षदों का आरोप था कि चेयरमैन उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं और विकास कार्यो में बाधा उत्पन्न हो रही है।

इस मुद्दे पर चेयरमैन मफिजुल इस्लाम ने कहा था कि मैंने अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी पार्टी को दे दी है, अब पार्टी जो फैसला करेगी, वही मान्य होगा। अब पार्टी ने इस गतिरोध को खत्म करने के लिए हस्तक्षेप किया है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने पर चर्चा हो सकती है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top