
वाराणसी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वाराणसी नगर निगम के वार्ड 85 धूपचंडी के अंतर्गत लेबर कॉलोनी स्थित तीन नम्बर ब्लॉक में मंगलवार को पार्षद प्रमोद राय ने स्थानीय लोगों से भूमि पूजा करा के चौका (कंकरीट या मारबल का पत्थर) मरम्मत कार्य को प्रारंभ कराया। नगर निगम कर्मियों की उपस्थिति में चौका मरम्मत का कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की और पार्षद का धन्यवाद किया।
पार्षद प्रमोद राय ने वार्ड में हो रहे विकास कार्यों को लेकर कहा कि उनके वार्ड में आने वाली हर एक जन समस्या के लिए वह राेजना लाेगाें से फीडबैक
लेते हैं, जिससे विकास कार्य संबंधित समस्या का तुरंत समाधान हो सके। जैसे ही उन्हें पता चला कि लेबर कॉलोनी में चौका निकल रहे हैं, उन्होंने उसके मरम्मत का कार्य शीघ्रता से प्रारंभ कराया।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
