कोलकाता, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मालदा ज़िले के इंग्लिशबाज़ार इलाके में एक इंजीनियरिंग छात्र की कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय पार्टी कार्यालय के अंदर बेरहमी से पिटाई किए जाने का आरोप सामने आया है। घटना को लेकर इंग्लिशबाज़ार थाने में कई लोगों के ख़िलाफ़ लिखित शिकायत दर्ज की गई है, जिनमें इंग्लिशबाज़ार नगर पालिका की चेयरमैन की पत्नी का भी नाम शामिल है।
पीड़ित छात्र की पहचान संगबिद गोस्वामी के रूप में हुई है, जो कोलकाता में प्रथम वर्ष के इंजीनियरिंग छात्र हैं और मालदा शहर के कुट्टिटोला क्षेत्र के निवासी हैं। उनके पिता काजल गोस्वामी विश्व हिंदू परिषद के सदस्य हैं और ज़िले में भाजपा के संगठनात्मक कार्यों से जुड़े हुए हैं।
शिकायत के अनुसार, गुरुवार रात संगबिद अपने कुछ दोस्तों के साथ वार्ड नंबर 8 स्थित रामकृष्ण मिशन के पास बातचीत कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें कॉलर पकड़कर जबरन पास के तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में खींच लिया। आरोप है कि वहां कथित तौर पर वार्ड की तृणमूल पार्षद काकली चौधरी, जो पूर्व मंत्री और इंग्लिशबाज़ार नगर पालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधरी की पत्नी हैं, के निर्देश पर उनकी पिटाई की गई।
हमले में छात्र के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर उनके पिता काजल गोस्वामी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ हालत में बेटे को बचाकर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल छात्र का इलाज जारी है।
वहीं, पार्षद काकली चौधरी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा, “मैं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और छात्र को बचाने के लिए ही वार्ड कार्यालय लाई थी। मेरे ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं।”
चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने भी शिकायत को “मनगढ़ंत” बताते हुए उसे राजनीतिक साजिश करार दिया।
मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने शनिवार सुबह बताया कि शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर