
गौतमबुद्ध नगर, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । थाना दादरी में एक भाजपा नेता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कुछ लोग एक गैंग बनाकर सोशल मीडिया पर दादरी विधायक के खिलाफ फर्जी और झूठी वीडियो अपलोड कर रहे हैं। जिससे उनकी छवि धूमिल हो रही है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि विपिन कुमार पुत्र भोपाल सिंह निवासी गुर्जर कॉलोनी दादरी ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता और पदाधिकारी हैं। पीड़ित के अनुसार दादरी क्षेत्र से भाजपा के विधायक तेजपाल नागर की छवि धूमिल करने के लिए कुछ लोग गैंग बनाकर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार इन लोगों ने विरोध स्वरूप कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। पीड़ित के अनुसार अभी कुछ दिन पूर्व ही इन लोगों ने एक झूठी और भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर डाली है। जिसकी वजह से भाजपा विधायक की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने अशोक भाटी, संजय रावल को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
