
शिमला, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी के खिलाफ भ्रामक पोस्ट का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर शिमला पुलिस ने एक शख्स के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। इसे लेकर शिकायत अर्की विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने खुद थाना सदर शिमला में दर्ज करवाई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 336(4), 356(2), 352 और धारा 66(C), (E) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
शिकायत में कहा गया है कि रणबीर सिंह नेगी नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। इस पोस्ट में विधायक संजय अवस्थी की फोटो लगाकर एक नोट लिखा गया था। विधायक का आरोप है कि इस पोस्ट के जरिए उनकी व्यक्तिगत गोपनीयता का उल्लंघन किया गया और उनकी मानहानि भी की गई। उन्होंने कहा कि यह पोस्ट जनता को गुमराह करने और उन्हें अपमानित करने के उद्देश्य से जानबूझकर डाली गई थी।
शिकायत के मुताबिक सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर विधायक की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। इस तरह की गतिविधियां न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाती हैं बल्कि आम जनता के बीच झूठी और भ्रामक धारणाएँ भी पैदा करती हैं।
पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच इंस्पेक्टर और थाना सदर के प्रभारी धर्म सैण नेगी कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार पोस्ट से जुड़ी सभी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की जांच की जाएगी और तथ्यों को परखा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
