
रांची, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उप श्रमायुक्त की उपस्थिति में नगर निगम प्रशासन और झारखंड नगर निकाय मजदूर यूनियन के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता के फैसलों पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को धुर्वा स्थित सीटू कार्यालय में नगर निगम सफाईकर्मियों की बैठक हुई।
बैठक में बड़ी संख्या में नगर निगम के सफाईकर्मियों के साथ-साथ चालक, खलासी और हेल्पर शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष भवन सिंह ने की।
वहीं सभा को महासचिव प्रकाश टोप्पो, उपाध्यक्ष प्रतीक मिश्रा, सचिव मंडल सदस्य सुखनाथ लोहरा और प्रफुल्ल लिंडा ने संबोधित किया।
बैठक में वक्ताओं ने बताया कि त्रिपक्षीय वार्ता में सफाईकर्मियों की वर्षों से लंबित मांगों को स्वीकार किया गया है।
इनमें प्रमुख रूप से त्योहारों के अवसर पर सालाना आठ दिन का अवकाश सुनिश्चित करने, अकुशल से कुशल श्रेणी में प्रोन्नति, निकाले गए कर्मियों की पुनः बहाली करने, मृतक कर्मियों के आश्रितों को नियुक्ति करने, ए टू ज़ेड कंपनी के कर्मियों को 2013 का बकाया भुगतान करने, एक अप्रैल 2025 से लागू वेतन वृद्धि का एरियर तीन किस्तों में देने और सभी कर्मियों को पहचान पत्र जारी करना शामिल है।
साथ ही बैठक में यह भी तय हुआ कि बोनस, अतिरिक्त अवकाश और सभी कर्मियों के स्थायीकरण संबंधी मांगों पर आगामी दौर की वार्ता में ठोस निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में नेताओं ने जोर देकर कहा कि यह उपलब्धि सफाईकर्मियों की एकता, संघर्ष और संगठनात्मक शक्ति का प्रत्यक्ष परिणाम है। उन्होंने सभी कर्मियों से अपील किया कि वे आगे भी इसी मजबूती और अनुशासन के साथ संघर्षरत रहें, ताकि शेष मांगों को भी पूरा कराया जा सके।
मौके पर भवन सिंह ने कहा कि यह जीत सिर्फ सफाईकर्मियों की नहीं, बल्कि सभी मजदूरों की सामूहिक ताकत का परिणाम है। आने वाले दिनों में भी हमें अपनी एकता और संघर्षशीलता को बनाए रखते हुए मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूती से डटे रहना होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
