Uttrakhand

अतिक्रमण पर चला निगम का बुल्डोजर

अतिक्रमण हटाती निगम की टीम

हरिद्वार, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर आयुक्त नगर निगम नन्दन कुमार के निर्देशन में आज नगर निगम हरिद्वार द्वारा टीम गठित कर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम द्वारा चन्द्राचार्य चौक से प्रेमनगर आश्रम के पुल तक अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया, साथ ही होर्डिंग्स को हटाया गया एवं अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया गया।

टीम ने अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण न किये जाने की भी कड़ी चेतावनी भी दी। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम द्वारा निरन्तर अभियान जारी रहेगा। इस दौरान श्याम सुन्दर प्रसाद सहायक नगर आयुक्त, संजय शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक, आदित्य तेश्वर, कनिष्ठ सहायक व क्षेत्रीय पर्यावरण पर्यवेक्षक आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top