Chhattisgarh

कोरबा महापौर के मार्गदर्शन में निगम कराएगा 03 दिवसीय रामलीला मेला व दशहरा उत्सव का आयोजन

मेयर इन काउंसिल की बैठक

कोरबा , 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा दशहरा पर्व के दौरान 03 दिवसीय रामलीला मेला व दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। निगम की मेयर इन काउंसिल ने इस संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए इस हेतु गठित समिति की देखरेख में आयोजन को भव्यतम स्वरूप दिए जाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही सम्पन्न मेयर इन काउंसिल की बैठक में नगर के विकास व विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से जुडे़ कार्यो से संबंधित प्रस्तावों को भी एम.आई.सी.द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान की गई।

नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में आज महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की अध्यक्षता एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय की विशिष्ट उपस्थिति में निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान महापौर श्रीमती राजपूत की पहल पर 03 दिवसीय रामलीला मेला व दशहरा उत्सव के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने इस मौके पर कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की जीवनलीला एवं उनके द्वारा स्थापित आदर्श सर्वकालिक एवं सार्वभौमिक हैं।उनके द्वारा समाज के सामने रखें गए आदर्श आज भी उतने ही प्रासांगिक हैं। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की जीवनलीला पर आधारित रामलीला मेला व दशहरा उत्सव का आयोजन हमारे लिए गर्व का विषय है।

संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीद्वारों को प्रोत्साहन स्वरूप 01 लाख रूपये महापौर सम्मान निधि के रूप में प्रदान किए जाएंगे, राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप आज इस संबंध में मेयर इन काउंसिल द्वारा इस आशय का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। आज सम्पन्न मेयर इन काउंसिल की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर निर्णय लिए गए।

बैठक के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य हितानंद अग्रवाल, अजय कुमार चन्द्रा, फिरतराम साहू, सरोज शांडिल्य, उर्वशी राठौर, धनकुमारी गर्ग, ममता यादव, भानुमति जायसवाल, अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, लेखाधिकारी भवकांत नायक, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, अखिलेश शुक्ला, राकेश मसीह, एन.के.नाथ, प्रकाश चन्द्रा, विनोद शांडिल्य, सुनील टांडे, तपन तिवारी, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, संपदा अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, अरविंद सिंह, अरविंद वानखेड़े आदि सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top