Haryana

गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए निगम ने शुरू किए प्रयास

गुरुग्राम में सड़कों पर टैंकर से पानी का छिड़काव करते निगम कर्मचारी।

सड़कों पर किया जा रहा पानी का छिड़काव

गुरुग्राम, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदूषण नियंत्रण के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप-2) की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम गुरुग्राम ने कार्य शुरू कर दिया है। निगम का दावा है कि उसकी की टीमें शहरभर में सक्रिय हैं। धूल व प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

शहर की सडक़ों से धूल-मिट्टी को हटाने का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। मुख्य सडक़ों पर मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीनें रात के समय सफाई कार्य कर रही हैं, जबकि दिन के समय टैंकरों के माध्यम से पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है, ताकि धूल उडऩे से रोकी जा सके। इसके साथ ही स्वच्छता और बागवानी शाखा की टीमें सडक़ किनारे पड़े कचरे, पत्तों व मलबे को उठाने में लगी हुई हैं।

निगम द्वारा प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। ग्रैप-2 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि किसी भी प्रकार का खुले में कचरा जलाना, निर्माण मलबा खुले में रखना या प्रदूषणकारी गतिविधियों को बढ़ावा देना दंडनीय अपराध है।

नागरिकों से सहयोग की अपील

नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें और ग्रैप के दिशा-निर्देशों की पूरी तरह पालन करें। निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छ, हरित और प्रदूषण-मुक्त गुरुग्राम बनाने के लिए प्रशासन और नागरिकों का संयुक्त प्रयास जरूरी है। नगर निगम गुरुग्राम का लक्ष्य है कि शहर को वायु प्रदूषण के प्रभाव से मुक्त किया जाए और स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए निगम लगातार निगरानी, सफाई और जन-जागरूकता की दिशा में कार्य कर रहा है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top