Delhi

दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान के तहत निगम ने करोल बाग में साइक्लोथॉन का किया आयोजन

साइक्लोथॉन अभियान में उपस्थित उपमहापौर जय भगवान यादव, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा।

नई दिल्ली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली नगर निगम के करोलबाग जोन में बुधवार को दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान के तहत साइक्लोथॉन का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों, युवा साइकिल प्रेमियों और समाजसेवियों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में दिल्ली के उपमहापौर जय भगवान यादव, स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा और विधायक उमंग बजाज उपस्थित रहे।

इस साइक्लोथॉन का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक करना था।

इस अवसर पर उपमहापौर जय भगवान यादव ने कहा कि दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत मिशन पहल को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे न केवल अपने घरों में बल्कि आसपास के इलाकों में भी स्वच्छता बनाए रखने की जिम्मेदारी लें। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान करते हुए एक पेड़ अपनी मां के नाम अवश्य लगाना चाहिए।

उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि नागरिकों की जागरूकता और भागीदारी निरंतर बनी रहे।

स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में निगम ने दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने का कार्य शुरु किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन या एक माह का प्रयास नहीं है बल्कि यह निरंतर चलने वाली जीवनशैली है।

नागरिक सहभागिता को अभियान की सफलता की कुंजी बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों की देखभाल करने तथा कूड़ा प्रबंधन के प्रति सजग रहने की आदत डालनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर प्रयास करें तो दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल शहर बनाया जा सकता है।

विधायक उमंग बजाज ने कहा कि साइक्लोथॉन जैसे कार्यक्रम व्यक्तिगत स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण की सेहत के लिए भी बेहद उपयोगी हैं। साइकिल चलाना प्रदूषण कम करने, फिटनेस बढ़ाने और ट्रैफिक भार घटाने का एक बेहतरीन उपाय है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे ऐसे आयोजनों में भाग लेकर एक साफ, हरित और स्वस्थ दिल्ली बनाने की दिशा में अपनी भूमिका निभाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top