RAJASTHAN

60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए निगम ने खोला अटल क्लब

अटल कलब

जयपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए ग्रेटर निगम द्वारा अटल क्लब की शुरूआत की गई है। शुक्रवार को सांसद (जयपुर शहर) मंजू शर्मा, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, महापौर डॉ सौम्या गुर्जर, समिति अध्यक्ष रमेश चंद सैनी द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मण नूनिवाल, उषा कांटीवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि राजस्थान में वरिष्ठ जनों के लिए पहला अटल क्लब बनाया गया है जहां वरिष्ठजनो की सभी प्रकार की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। वास्तविक अनुभव और संवाद के माध्यम से सीखना। इस अटल के अनुभव से समाज को एक नई दिशा मिलेगी। युवा यहां से प्रेरणा लेकर समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं। इस अटल क्लब में वरिष्ठ जन मार्गदर्शन की भूमिका भी निभाएंगे जहां युवा पीढ़ी आकर वरिष्ठजनों से अपने विचार सांझा कर सकती है और उनके अनुभवों से सीख सकती है। अटल क्लब में वरिष्ठ जनों के बैठने, खेलने,मनोरंजन, भजन, संवाद, चर्चा आदि करने की व्यवस्था की गई है यहां एक बार में 60 से अधिक बुजुर्ग एक साथ बैठ सकते हैं इसके साथ ही भजन संध्या आदि का भी कार्यक्रम किया जा सकता है जिसके लिए हाल भी उपलब्ध है जिस पर माइक, स्पीकर, कराओके आदि की भी सुविधा दी गई है। वरिष्ठजन यहां आकर कैरम बोर्ड जैसे इंडोर गेम्स भी खेल सकते हैं । इसके साथ ही वे गार्डन एरिया में प्रकृति का आनंद भी ले सकते हैं इसके साथ ही अटल क्लब में पेंटिंग्स भी की गई है जो एक अलग अनुभव करती है इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां रीसायकल चेयर लगाई गई है साथ ही सोलर पैनल का भी प्रयोग किया गया है जो अपने आप में एक एनवायरमेंट फ्रे डली का संदेश देता है इस अटल क्लब में एंड्रॉयड टीवी भी लगाया गया है। यहां पर हर प्रकार से पूर्ण सुविधायुक्त एवं वातानूकूलित है तथा इसे बनाने में वरिष्ठ जनों की हर सुख सुविधा का भी ध्यान रखा गया है यह एक प्राइम लोकेशन पर होने से यह सभी के लिए उपयोगी भी सिद्ध होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top