
रांची, 24 जून (Udaipur Kiran) । रांची नगर निगम की ओर से मंगलवार को अपर बाजार स्थित मारवाड़ी +2 उच्च विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के बीच 100 फलदार पौधों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान रिलेशंस संस्था की ओर से मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण जागरूकता से जुड़ा सेमिनार भी आयोजित किया गया। सेमिनार में छात्रों को जलवायु परिवर्तन, पौधारोपण, और हरित जीवनशैली को लेकर जरूरी जानकारियां प्रदान की गईं।
कार्यक्रम में नगर निगम के हॉर्टीकल्चर सुपरवाइजर राज कुमार, सुधाकर यादव और रौशन कुमार, वहीं विद्यालय की ओर से वरिष्ठ शिक्षक परितोष चौधरी और स्वाति भारती सहित कई शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित थे। सभी ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर रांची नगर निगम के उप प्रशासक गौतम कुमार साहू, सहायक अभियंता सौरभ केशरी, विद्यालय के प्राचार्य आशीष कुमार, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी और समाजसेवी दीपक दुबे बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
