Madhya Pradesh

मांस-मछली का विक्रय खुले में नहीं हो यह सुनिश्चित करें: निगम आयुक्त

अपर आयुक्त एवं जोनल अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक

इंदौर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव द्वारा मंगलवार सिटी बस ऑफिस में समस्त अपर आयुक्त एवं जोनल अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए गए की आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जोनल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कहीं पर भी मांस, मछली का विक्रय खुले में नहीं हो। मांस-मछली का विक्रय दुकान के अंदर हो, बाहर से दुकान नेट आदि से कवर्ड हो, खुले में मांस-मछली का विक्रय प्रतिबंधित है।

इसके साथ ही निगम आयुक्त यादव द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए की आप अपने क्षेत्र की ड्रेनेज, जलप्रदाय, उद्यान, भवन निर्माण, राजस्व, जनकार्य, रोड के गड्ढे या निगम से संबंधित सभी कार्यों के लिए उत्तरदायित्व आपका है। मुख्य मार्ग के गड्ढों को चिन्हांकित करके सूची बना लें, बरसात के बाद गड्ढे रिपेयर का कार्य शुरू कर दें। आयुक्त ने यह भी कहा कि आप अपने अधीनस्थों से समन्वय बना कर रखे। समय पर फील्ड पर निकले, आपकी लोकेशन निगम प्रशासन ग्रुप में डाले में किसी भी समय आपके क्षेत्र में आ कर आपके साथ क्षेत्र का भ्रमण करूंगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top