Madhya Pradesh

निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया

निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण

दतिया, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भोपाल निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने शनिवार को निर्माणाधीन मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया और सभी तलों की संरचना, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, आंगतुकों की बैठक व्यवस्था सहित विभागों एवं नागरिकों से जुड़ी सेवाओं सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उक्त व्यवस्थाओं से संबंधित मानचित्रों का अवलोकन किया।

निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने भूतल पर संचालित होने वाली सेवाएं एवं कार्यों का भी अवलोकन किया और नागरिकों से जुड़ी सभी सेवाओं को नवीन मुख्यालय भवन के भूतल पर ही संचालित किए जाने तथा शेष रहे सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त तन्मय वशिष्ट शर्मा एवं वरूण अवस्थी, प्रभारी उपायुक्त चंचलेश गिरहारे, अधीक्षण यंत्री सुबोध जैन, कार्यपालन यंत्री प्रमोद मालवीय व कन्सलटेंट सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने शनिवार को तुलसी नगर सेकण्ड स्टाप के पास ग्रीन बिल्डिंग कान्सेप्ट के आधार पर निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया और सभी तलों पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों के कक्षों, विभागों एवं नागरिकों से जुड़ी सेवाएं तथा आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और विभाग, मीटिंग हाॅल एवं बैठक संबंधी मानचित्रों का अवलोकन भी किया। निगम आयुक्त श्रीमती जैन ने नवीन निगम मुख्यालय भवन में नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत नागरिकों से जुड़ी समस्त सेवाएं भूतल पर ही संचालित करने के निर्देश दिए।

निगम आयुक्त जैन ने मुख्यालय भवन के विभिन्न तलों एवं छत के निरीक्षण के दौरान फर्नीचर व्यवस्था, फायर सेफ्टी, शौचालय, एयरकंडीशनर, लिफ्ट आदि का अवलोकन किया तथा प्रचलित कार्यों को पूर्ण करने की समयावधि की जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त जैन ने मुख्यालय भवन परिसर के बाहर पार्किंग स्थल, ओपन स्पेस, उद्यानिकी संबंधी कार्यों का भी जायजा लिया और शेष कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्रीमती जैन ने सभी तलों पर बेहतर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया और निगम मुख्यालय भवन के सभी शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top