CRIME

ट्रांसफार्मर से कॉपर कॉइल और ऑयल चोरी, पानी की सप्लाई ठप

Crime logo

शिमला, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । रोहडू उपमण्डल में विद्युत विभाग के तहत कलगांव के पास ओधिधार में स्थापित 250 केवीए के ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों ने तांबे की कॉइल और ट्रांसफार्मर ऑयल चोरी कर लिया। यह ट्रांसफार्मर लिफ्ट वाटर सप्लाई स्कीम झाड़ग–नकराड़ी (प्रथम चरण) के लिए लगाया गया था। चोरी की यह वारदात 9 और 10 नवम्बर की दरमियानी रात को हुई है। चोरी की घटना का पता चलने पर विभाग में हड़कंप मच गया।

इस मामले में कलगांव विद्युत अनुभाग के फोरमैन बिहारी लाल शर्मा ने पुलिस थाना रोहड़ू में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) और संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार चोरी में तांबे की कॉइल और ट्रांसफार्मर ऑयल की कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है। चोरी की इस वारदात के चलते संबंधित लिफ्ट वाटर सप्लाई स्कीम की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और तांबे की कॉइल व ऑयल चोरी करने वालों की तलाश में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच रोहडू थाने के एएसआई ज्योति कुमार कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा