
पूर्वी चंपारण, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आगामी बिहार विधान सभा चुनाव-2025 व नेपाल की मौजूदा हालात के मद्देनजर रविवार को पूर्वी चंपारण जिले के जीतना थाना परिसर में एसएसबी सहित भारत-नेपाल के अधिकारियो की समन्वय बैठक हुई।
बैठक में दोनो देश के कई थाना के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता सिकरहना डीएसपी उदय शंकर ने की।उन्होने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य इंडो नेपाल के आपसी कॉर्डिनेशन को बरकरार रखना है। इस आपसी कॉर्डिनेशन के तहत शराब तस्करी, मानव तस्करी, मादक पदार्थ, तस्करी आपराधिक गतिविधि जैसे मुद्दों पर आपसी सहयोग को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिससे दोनों देशों के आपसी कॉर्डिनेशन मजबूत हो।
उन्होने बताया कि शराब, आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए एक दूसरे का सहयोग आवश्यक है। आपसी सहयोग के बिना इंडो नेपाल के असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना मुश्किल प्रतीत होता है। अगर प्रशासनिक दृष्टिकोण से इन मामलों से संबंधित मुद्दों को एक दूसरे को जानकारी देकर सहयोग करेंगे तो निश्चित रूप से आपसी कॉर्डिनेशन और मजबूत होगा। बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है,वही नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता का दौर जारी ऐसे में इस बैठक की महत्व ज्यादा है।
नेपाल पुलिस एवं नेपाल एपीएफ के अधिकारियो ने बताया कि दोनों देशों के आपराधिक सहित अन्य मामलों में सफलता और पूर्ण रूपेण नकेल कसने के लिए एक दूसरे को जानकारी देना और आपसी सहयोग अत्यंत आवश्यक है। इस बैठक से आपसी सहयोग मजबूत होगा। एसएसबी 71 वीं बटालियन के अधिकारियों ने बताया कि इंडो-नेपाल के आपसी सहमति और सहयोग ही इन बिंदुओं का बेहतर मार्ग हो सकता है। इससे आपराधिक गतिविधि पर पाबंदी होगी।
मौके पर सिकरहना एसडीओ साकेत कुमार, झरोखर थानाध्यक्ष मो असलम, कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार,पचपकड़ी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी,घोड़ासहन थाना प्रभारी संजीव कुमार ढाका अंचलाधिकारी अर्चिता कुमारी,बनकटवा अंचलाधिकारी अतुल कुमार बादल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
