
उत्तरकाशी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) जिले भर में जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति ने मण्डुआ व झंगोरा व अन्य उत्पाद के 13 क्रय केन्द्र खोले गये हैं।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों के क्रम में कार्यालय जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्टेट मिलेट मिशन योजना 2025 अन्तर्गत खरीफ सत्र 2025-26 में उत्तराखण्ड राज्य की शीर्ष सहकारी संस्था उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ लि. ने सहकारी समितियों के माध्यम से जनपद उत्तरकाशी के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के कृषकों से मण्डुआ झंगोरा व अन्य उत्पाद का क्रय कर उनको उनकी उपज का उचित मूल्य प्रदान कराया जा रहा है।
संघ द्वारा जनपद में मण्डुआ व झंगोरा व अन्य उत्पाद के 13 कय केन्द्र खोले गये हैं। जिसमें विकास खण्ड भटवाड़ी में एमपैक्स सौरा, एमपैक्स नेताला, डुण्डा में एमपैक्स मातली, बड़ेथ, गेंवला, विकास खंड चिन्यालीसौड़ में एमपैक्स चिन्याली, जिब्या व दिचली पटटी कृषक उत्पादन संगठन सहकारी समिति लि चिन्यालीसौड, विकास खण्ड नौगांव में एमपैक्स गंगटाडी, नंगाणगांव, तियां, विकास खण्ड पुरोला में एमपैक्स देवदुंग व विकास खण्ड मोरी में एमपैक्स जखोल खोले।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
