CRIME

लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार कॉपरेटिव सोसाइटी, एफआईआर

सोलन, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर व आसपास के क्षेत्रों से करोड़ों रुपए निवेश करवाकर कॉपरेटिव सोसाइटी द्वारा निवेश अवधि समाप्त होने के बाद पैसा नहीं लौटाया गया है । इससे खफा एक निवेशक महिला ने पुलिस थाना सोलन में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद करोड़ों का चूना लगाने वाली सोसाइटी का भांडाफोड़ हुआ है ।

16 नवंबर को संगीता शर्मा पत्नि शंकर शर्मा निवासी वार्ड नम्बर 7 ठोडो ग्राऊंड सोलन तहसील व जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनके सहयोगियों ने ह्यूमन वेलफेयर मल्टी स्टेट क्रेडिट एन्ड थ्रिफ्त कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेश किया था । इस सोसाइटी के 21 पदाधिकारियों व एजेंटों के विरुद्ध भी धोखाधड़ी और करोड़ों रुपये की वित्तीय हानि पहुँचाने के आरोप लगाए हैं ।

शिकायत में कहा गया है कि मल्टी-स्टेट सहकारी सोसाइटी हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2016 से वित्तीय योजनाएँ आर डी, एफडी, डीडीएस, एमआईपी चलाती रही । जिसमें एजेंट व ब्रांच मैनेजर के माध्यम से लाखों निवेशकों ने लगभग 175 करोड़ रुपये विभिन्न योजनाओं में जमा किए थे ।

लेकिन 2 दिसंबर 2024 को अचानक सोसाइटी की वेबसाइट, पोर्टल और सभी सेवाएँ बंद कर दी गई थी । इसके बाद निवेशकों को उनकी मियाद पूरी हो चुकी राशि वापस नहीं मिली । तथा ना ही सोसाइटी से कोई संपर्क नहीं हो पाया ।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि इस सदंर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 316(2) भारतीय न्याय सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस अब सभी पहलुओं की जांच में जुट गई है ।

यहां बताते चलें कि शहर में बघाट बैंक सहित जिले के अंतर्गत सुबाथू की सहकारी समिति तथा एससीएसटी कॉर्पोरेशन में लोगों के लोन चुकता ना होने से कई निवेशकों के करोड़ों रुपए डूबने की नौबत आ चुकी है । इन सभी खुलासों के बाद अब छोटी छोटी निवेश कम्पनियों के कारनामे सामने आने से शहर के लोगों को अच्छा खासा वित्तीय संकट सताने लगा है । अब देखना होगा कि किस प्रकार और कितने समय में इन सभी वित्तीय संस्थानों में लोगों की जमा राशि उन्हें प्राप्त हो सकेगी ।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा