Bihar

सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ ने दिया सांकेतिक धरना

सहकार भवन के मुख्य द्धार पर धरना देते संघ के नेतागण

पूर्वी चंपारण,19 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के आह्वान पर मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडो में पदस्थापित सहकारिता प्रसार पदाधिकारियो ने जिला मुख्यालय स्थित सहकार भवन (डीसीओ कार्यालय) के मुख्य द्धार पर अपनी माँगो के समर्थन में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रर्दशन किया।इस दौरान सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियो ने काला बिल्ला लगाकर अपनी मांगो के समर्थन में जमकर नारेबाजी किया।

मौके पर जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के नेताओ ने अपनी मांगो के संदर्भ में बताया कि सरकार धान अधिप्राप्ति कार्य को लेकर सहकारिता प्रसार पदाधिकारियो पर अनावश्यक कार्रवाई कर रही है, जो बंद होने चाहिए।सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को राजपत्रित पदाधिकारी का दर्जा दिया जाय। बेहतर कार्य संचालन के लिए सहकारिता प्रसार पदाधिकारियो को वाहन उपलब्ध कराया जाय, सहकारी बैंक में पदस्थापित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को महाप्रबंधक के पद पर नियुक्ति किया जाय,प्रखंड स्तर पर सहकार भवन बनाने एवं कार्यालय स्थापित करने के साथ ही लिपिक और कम्पयूटर ऑपरेटर के पद पर कर्मी की नियुक्ति कराया जाय। साथ ही सभी पैक्सों में गुणवता वाले कर्मी की भी नियुक्ति किया जाय।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top