

पश्चिम चम्पारण (बगहा), 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 04 बगहा विधानसभा अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों को भोजन के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। बगहा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर रसोइयां भोजन बनाकर उन्हें खिलायेंगी। इसके लिए विभाग की ओर से पत्र भी जारी किया गया है।
मतदान अधिकारी और कर्मियों के लिए भोजन रसोइयां तैयार करेंगी। वही किसी मतदान केंद्रों पर रसोईयां नहीं होने पर आस पास के मतदान केंद्रों से भोजन टेक किया जायेगा। पश्चिमी चंपारण अंतर्गत 04 बगहा विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में मतदान दिवस 11 नवम्बर को होगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। उक्त जानकारी बगहा एक प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने प्रखंड बगहा एक के सभागार भवन में शुक्रवार को रसोईयों के साथ बैठक कर जानकारी दी।
बीडीओ ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर 04 बगहा विधानसभा अंतर्गत बगहा एक प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान 10 नवंबर की शाम और 11 नवंबर को दोपहर तक रसोइयों मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगी। ताकि मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों के लिए भोजन और नाश्ते की व्यवस्था नियमानुसार कराई जा सके।
उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी के पहुंचने पर शाम में रसोईयां भोजन बनायेगी तो वही 11 नवंबर मतदान दिवस के दिन भी रसोईयां भोजन बनायेंगी।वही जिस किसी मतदान केंद्र पर रसोईयां नहीं होगी।उक्त मतदान केंद्र के आस-पास मतदान केंद्रों से मतदान अधिकारी और कर्मियों के लिए भोजन टेक किया जाएगा ताकि उन्हें भोजन उपलब्ध हो सके।मौके पर लिपिक ब्रजेश पाल,आईटी सहायक दीपक कुमार,बीएलओ अरुण कुमार, तमाम रसोईयां मौंजूद थी।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी