
लखनऊ, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला से अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित छांगुर के करीबी नवीन को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूछताछ के लिए चार दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया है।
एटीएस ने आरोपित नवीन को सोमवार को एनआईए कोर्ट पेश कर सात दिन रिमांड अर्जी दी थी, लेकिन कोर्ट ने चार दिन की कस्टडी रिमांड स्वीकार की है। ऐसे में अब आठ अगस्त तक नवीन एटीएस की हिरासत में रहेगा।
ईडी को ये शक है कि दुबई में छांगुर की शिपिंग कारोबार और 60 करोड़ रुपये ट्रांजेक्शन में वो अहम किरदार हैं। इससे पहले पूछताछ में उसने दुबई समेत कई विदेशी यात्रा और फंडिंग की बात कबूली थी। जांच एजेंसियों की अब उन लोगों के बारे में पता लगा रही हैं जिनके माध्यम से ये पैसा भारत में भेजा जाता था और उसे धर्मांतरण के काम में उपयोग में लाया जाता था। इससे पहले ईडी ने सात दिन के लिए छांगुर को रिमांड पर लेकर कई अहम जानकारियां हासिल की थी।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
