
कानपुर, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद से वापस दिल्ली रवाना होने से पहले भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मौजूद कुलियों से उनका हालचाल लेते हुए देश में हो रही एसआईआर की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्हें जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग भी जल्द से जल्द फॉर्म भरकर जमा कर दें।
कानपुर प्रवास के उपरांत भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश आज दिल्ली प्रस्थान से पूर्व कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचे। प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद कुलियों से उन्होंने आत्मीय संवाद करते हुए गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत न्यूमरेशन फॉर्म भरने की स्थिति की जानकारी ली।
कुलियों ने बताया कि उन्होंने न केवल न्यूमरेशन फॉर्म भर दिए हैं बल्कि उन्हें बीएलओ को जमा भी कर दिया है। इस जागरूकता और जिम्मेदारीपूर्ण सहयोग से प्रसन्न होकर शिव प्रकाश ने सभी कुली साथियों को स्टेशन पर ही मिठाई खिलाई और उनके जागरूक प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी।
इस दौरान शिव प्रकाश ने कुलियों का हाल-चाल भी जाना और कहा कि प्रत्येक नागरिक का जागरूक होना लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य प्रत्येक बूथ और प्रत्येक वोटर तक सही जानकारी पहुंचाना है, जिसमें समाज के हर वर्ग का सहयोग महत्वपूर्ण है।
कुलियों के प्रति आत्मीयता और संवाद के बाद शिव प्रकाश वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, उपेंद्र पासवान, अनिल दीक्षित आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप