Uttrakhand

मनसा देवी मंदिर में बढ़ेगी श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा

मनसा देवी मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक

हरिद्वार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । विगत दिनों हरिद्वार के प्रसिद्ध मां मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई दुर्घटना के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज व ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ मंदिर परिसर में महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में विकास को सतत प्रक्रिया बताते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए विकास कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों को भूस्खलन रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने, बेहतर पब्लिक एलाउन्समेंट सिस्टम, अतिक्रमण हटाने और कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा।

सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट के अनुरूप कार्य करने के निर्देश भी दिए गए। ट्रस्ट द्वारा सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने, 15 कर्मी भीड़ नियंत्रण और लाइन प्रबंधन के लिए तैनात करने, दान राशि का रजिस्टर बनाए रखने और ऑडिट करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में ट्रस्टी महंत राजगिरी, अनिल शर्मा, अपर जिलाधिकारी पीएस चौहान, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, एसपी सिटी पंकज गैरोला, ट्रेजरी ऑफिसर अजय कुमार, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, नगर कोतवाल रितेश शाह, इंस्पेक्टर वीरेंद्र रमोला, चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी, प्रबंधन सचिन अग्रवाल, मैनेजर धीरज गिरी, पुजारी गणेश शर्मा और पंकज तिवारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top