Madhya Pradesh

लव जिहाद की झांकी निकालने पर हुआ विवाद

झारडा थाना

उज्जैन, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में आगर रोड स्थित ग्राम घोसला में सोमवार रात को भगवान महादेव की राजसी सवारी के दौरान लव जिहाद की झांकी निकालने को लेकर विवाद हो गया। आयोजक और प्रशासन के बीच काफी देर तक तीखी नोक-झोंक होती रही। हालांकि बाद में आयोजकों ने लव जिहाद की झांकी को पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद सवारी से हटा दिया।

झारडा थाना प्रभारी आनंद भाबोर ने बताया कि सोमवार को घोसला में महादेव की राजसी सवारी का आयोजन किया गया था। सवारी में लव जिहाद की एक झांकी को लेकर लोगों की आपत्ति थी। जिसके बाद आयोजकों को समझाइश देकर झांकी को सवारी से हटा दिया गया। इसी के साथ लोगों को कहा गया कि अन्य दिनों में कभी भी वे जागरूक करने के लिए झांकी निकाल सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top