
कोलकाता, 30 जून (Udaipur Kiran) । कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस नेताओं मदन मित्रा और कल्याण बनर्जी के बयानों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने दोनों नेताओं को महिलाओं के प्रति असम्मानजनक सोच का प्रतीक बताते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
राहुल सिन्हा ने कहा कि मदन मित्रा एक शराबी हैं, उनके बयान बकवास हैं। वह किस दुनिया से हैं, कुछ कहा नहीं जा सकता। वहीं कल्याण बनर्जी बेशर्मी की हद पार कर चुके हैं। जो लोग महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते और उनके चरित्र पर सवाल उठाते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मैं सरकार से अपील करता हूं कि इन दोनों नेताओं पर उचित कार्रवाई करे।
गौरतलब है कि तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने सामूहिक दुष्कर्म पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर कोई दोस्त अपनी ही महिला मित्र के साथ दुष्कर्म कर दे, तो उसमें सरकार कुछ नहीं कर सकती।
कल्याण बनर्जी के इस बयान को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है।
इसी के साथ पूर्व मंत्री मदन मित्रा ने कहा था कि कॉलेज बंद होने के समय किसी लड़की को वहां नहीं जाना चाहिए, जो उनके पुराने उकसावेपूर्ण बयानों की ही तरह एक और विवाद खड़ा कर गया।
यह विवाद ऐसे समय पर सामने आया है जब इस सामूहिक दुष्कर्म मामले में तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के तीन सदस्यों —मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी —को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में इन्हें “एम”, “जे” और “पी” के नाम से चिन्हित किया गया है।
राहुल सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध इसलिए बढ़े हैं क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है। पुलिस और कानून व्यवस्था पूरी तरह निष्क्रिय हो गई है। आज तक एक भी बलात्कारी को सजा नहीं मिली है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए सिन्हा ने कहा कि बंगाल की महिला मुख्यमंत्री कभी भी पीड़ितों के साथ खड़ी नहीं होतीं, बल्कि बलात्कारियों को बचाने में लगी रहती हैं। यही वजह है कि राज्य में अपराध, विशेषकर महिलाओं के खिलाफ हिंसा, लगातार बढ़ रही है।
इस मामले ने राज्य की राजनीति में तीखा मोड़ ला दिया है और आने वाले दिनों में इस पर और भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने की संभावना है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
