Bihar

मोहर्रम पर्व को लेकर विद्युत आपूर्ति पर रहेगा नियंत्रण,5 और 6 जुलाई को जुलूस के दौरान विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप्प

अररिया फोटो:बिजली का खंभा और तार

अररिया 04 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

मोहर्रम पर्व को लेकर जुलूस मार्ग में सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को आवश्यक निर्देश जारी किया है।

जारी पत्र में कहा गया है कि 27 जून 2025 को आयोजित शांति समिति की बैठक में पर्व के मद्देनजर जुलूस मार्ग में पड़ने वाले विद्युत तारों एवं खंभों को लेकर चर्चा की गई थी।

बैठक में यह बात सामने आई कि दस आना कचहरी के समीप पोल को छोड़ एक खंभे में तार की बॉक्सिंग की गई है, जिसे तकनीकी कारणों एवं समय की सीमा को देखते हुए हटाया नहीं जा सकता है।इसी तरह आलम टोला में छह फीट ऊंचाई से 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार गुजरा है, जिसे भी समय अभाव एवं अनुमति की कठिनाइयों के कारण हटाना संभव नहीं है।

इन परिस्थितियों को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने यह निर्देश जारी किया है कि 5 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 10 बजे से 6 जुलाई 2025 को रात्रि 12 बजे या जुलूस समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बंद रखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस अवधि में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से स्थगित रहेगी, ताकि जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाला जा सके और किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।साथ ही विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया है कि वह उक्त कार्य को समय से पूर्ण कर ले तथा जुलूस मार्ग की भौतिक जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top