शिमला, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को आज यहां तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 48,100 रुपये के चेक भेंट किए। यह चेक जिला बिलासपुर के इंद्र देव शर्मा, कमला देवी, कृति चंद्र धीमान, किरण बाला और सेऊ कृषि सेवा सहकारी सभा समिति देलग, घुमारवी, के प्रधान एवं सचिव की ओर से भेंट किए गए।
मुख्यमंत्री ने इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी से इस कोष में उदारतापूर्वक अंशदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह राशि विपत्ति के दौरान जरूरतमदों की सहायता में सार्थक सिद्ध होगी।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
