
– थाना एंटी करप्शन मुरादाबाद मंडल में निरीक्षक मोहम्मद इश्तियाक के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
मुरादाबाद, 30 जून (Udaipur Kiran) । एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद मंडल ने रामपुर के मिलक एसडीएम कार्यालय में तैनात संविदा कर्मी अनुसेवक को ₹10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि पकड़ा गया अनुसेवक शिकायतकर्ता से मिट्टी उठाने तथा मिट्टी उठाने की अनुमति कराने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था।
थाना एंटी करप्शन मुरादाबाद मंडल में निरीक्षक मोहम्मद इश्तियाक ने बताया कि जनपद रामपुर के थाना मिलक क्षेत्र स्थित ग्राम जमालपुर निवासी रवि कुमार पुत्र मनोहर सिंह ने थाना एंटी करप्शन में बीते दिनों दी तहरीर में बताया था कि रामपुर जनपद के मिलक एसडीएम कार्यालय में तैनात संविदा कर्मी अनुसेवक शिवकुमार पुत्र भूपराम ने उससे मिट्टी उठाने की अनुमति कराने के नाम पर ₹10,000 के रिश्वत की मांग की थी।
रवि कुमार की शिकायत पर एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने आरोपित को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आज दोपहर ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर मोहम्मद इश्तियाक ने शिकायतकर्ता रवि कुमार को ढाबे के पास रामपुर बरेली मुख मार्ग से कुछ दूरी पर बुलाया और रंग लगे ₹10000 के नोट थमा दिए। इसके बाद रवि कुमार ने शिवकुमार को फोन कर और रिश्वत के रुपए देने के लिए कहा। तभी शिवकुमार रवि कुमार के पास पहुंचा और उसे ₹10,000 ले लिए। जैसे ही शिव कुमार ने रिश्वत की रकम अपनी जेब में रखी, तुरंत एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम आरोपित अनु सेवक शिवकुमार को गिरफ्तार करके थाने ले आई है और इसकी सूचना रामपुर पुलिस अधीक्षक को भी दे दी गई है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
