रेवाड़ी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।रेवाड़ी जिले के गांव मस्तापुर निवासी कंस्ट्रक्शन ठेकेदार जोनी कुमार की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रेवाड़ी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोनी अपनी साइट को देखने के लिए घर से निकलकर जब कमालपुर डिपो के पास पहुंचा तो उसकी बाइक एक तेल टैंकर की चपेट में आ गई। हादसे में जोनी गंभीर रूप से घायल हो गया। जोनी को एम्बुलेंस से निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रेवाड़ी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि जोनी की शादी साल 2015 में हुई थी। जोनी दो बच्चों का पिता था। बड़ी बेटी तीसरी कक्षा में तथा बेटा पहली कक्षा में पढ़ता है। वहीं जोनी का एक भाई है। रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाना एसएचओ सीमा कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हुई है। हादसे को अंजाम देने वाले तेल टैंकर का चालक फरार है। पुलिस जांच में जुटी हुई है जल्द ही फरार चालक को पकड़ लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
