Haryana

फरीदाबाद में ठेकेदार ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

मृतक कृष्ण गोपाल (ठेकेदार)

फरीदाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । ठेकेदारी का काम करने वाले एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर में आकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने मौत के लिए उसकी पत्नी और उसकी बहन को जिम्मेदार ठहराया है। जीआरपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रही है। मृतक कृष्ण गोपाल (30) के छोटे भाई नवीन ने जानकारी देते हुए बताया कि, उसके भाई की पत्नी का राजस्थान के रहने वाले उमेश के साथ कई सालों से अफेयर चल रहा था। 13 साल पहले कृष्ण गोपाल और किरन की शादी हुई थी। रिलेशन में वह उनकी बुआ का लडक़ा लगता है। एक साल पहले कृष्ण गोपाल ने उमेश के साथ मिलकर टैक्सी में चलाने के लिए एक गाड़ी खरीदी थी। जिसमें ढाई लाख रूपए कन्हैया और 90 हजार रूपए उमेश ने दिए थे। उमेश भी उन्हीं के साथ घर पर रहता था। पांच दिन पहले उमेश गाड़ी को लेकर अपने गांव सुनारी राजस्थान चला गया, जिसके बाद कृष्ण गोपाल ने उमेश को गाड़ी वापस करने के लिए बोल रहा था। कृष्ण गोपाल को दोनों के बीच का अफेयर पता चला गया ,जिसके बाद कृष्ण गोपाल और उसकी पत्नी किरण के बीच झगड़ा हो गया। किरण हिमाचल के कांगड़ा की रहने वाली है उसकी बहन नेहा भी डबुआ में ही रहती है। नेहा ने 22 अगस्त को पुलिस में झूठी शिकायत देकर कन्हैया पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। जिसके बाद कृष्ण गोपाल को पुलिस लेकर चली गई। शाम को कृष्ण गोपाल को चौकी से छुड़ाकर घर ला रहे थे। रास्ते में कृष्ण गोपाल गाड़ी में उतरकर भाग गया। उन्होंने पूरी रात उसको तलाश किया। लेकिन उसका कहीं भी पता नही चल पाया। शनिवार सुबह को बीके अस्पताल से फोन आया कि कृष्ण गोपाल की लाश मोर्चरी में रखी हुई है, जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की। जीआरपी अधिकारी राजेन्द्र ने बताया कि उनको रेलवे ट्रैक पर शव के मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने शव को बीके भिजवा दिया। मृतक के पास मौजूद कागजों से पहचान कर उसके परिजनों को काल किया गया। अभी उनको कोई शिकायत नही मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्यवाही को शुरू किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top