नई दिल्ली, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । द्वारका जिले के छावला थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। घटना कुतुब विहार फेज-2 स्थित एक निर्माणाधीन मकान की है। जहां सेप्टिक टैंक में काम के दौरान दम घुटने से ठेकेदार और मजदूर की जान चली गयी। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया। जांच में मृतकों की पहचान शिपुरी पालम निवासी सुभाष (32) और महावीर एन्क्लेव पालम निवासी प्रदीप (22) के रूप में हुई है।
डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार उक्त मामले में छावला थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार 25 जुलाई की दोपहर करीब 1:56 बजे इंदिरा गांधी अस्पताल से सूचना मिली कि दो व्यक्तियों को मृत अवस्था में लाया गया है। जांच में उनकी पहचान सुभाष व प्रदीप के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि सुभाष एक कांट्रेक्टर था और प्रदीप मजदूरी करता था। दोनों निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में लगी मचान खोल रहे थे, तभी अंदर गैस या ऑक्सीजन की कमी के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गयी। इस निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सुजित झा ने कांट्रेक्टर सुभाष को दी थी। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
