
फिरोजाबाद, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत बटेश्वर रोड स्थित माधवगंज फीडर पर सोमवार को बिजली का काम कर रहे संविदा लाइनमैन सत्यवीर की करंट लगने से मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार सत्यवीर माधवगंज फीडर पर बिजली का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उन्हें करंट लग गया। साथी कर्मचारी तुरंत उन्हें शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद सत्यवीर के परिजनों ने साथी कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि साथी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ही सत्यवीर की जान गई। जब सत्यवीर शटडाउन लेकर काम कर रहे थे तो फिर उन्हें करंट कैसे लगा। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। जबकि उनके साथ बिजली विभाग के ही कुछ अन्य साथी भी थे। शिकोहाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंस्पेक्टर अनुज कुमार राणा का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
