Uttrakhand

नैनीताल में लगातार बारिश, प्रशासन अलर्ट मोड पर

आपदा संभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलिक।

नैनीताल, 29 जून (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग की चेतावनी के साथ नैनीताल जनपद में रात्रि से ही रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हो रही है। ऐसे में जिला प्रशासन सतर्क मोड में आ गया है।

जिलाधिकारी वंदना ने सभी विभागों और अधिकारियों को सतर्क करते हुए निर्देश दिये हैं कि मानसून के दौरान वे अपने दूरभाष बंद न रखें और किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करें और रिस्पॉन्स यानी प्रतिक्रिया का समय न्यूनतम रखा जाए।

उन्होंने सड़क निर्माण से संबधित विभागों को निर्देश दिये कि मार्ग बाधित होने पर तत्काल उसे खोल कर यातायात सुचारु किया जाए। इसके लिए संवेदनशील स्थलों पर मशीनें और चालकों को तैनात रखे जाएं। नदियों व नालों के निकट स्थित बस्तियों को संभावित जलभराव या जलस्तर बढ़ने की स्थिति में सतर्क कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत राजस्व व ग्राम्य विकास से जुड़े सभी कर्मचारियों को अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने तथा किसी भी आपदा की जानकारी जिला आपदा परिचालन केंद्र के दूरभाष व मोबाइल नंबरों पर तत्काल दें।

उन्होंने आम जनता से भी अनुरोध किया है कि वह मौसम की चेतावनियों को गंभीरता से लेते हुए विशेष सतर्कता बरतें और अनावश्यक रूप से पहाड़ी मार्गों पर आवागमन से बचें। इसी क्रम में रविवार को जनपद की पर्वतीय क्षेत्र की नैनीताल, धारी व कैंची धाम तहसीलों के उप जिलाधिकारियों ने क्षेत्रों में निरीक्षण कर स्थिति का आकलन किया और क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षकों से सम्पर्क कर सतर्कता बनाए रखने की हिदायत दी है।

उप जिलाधिकारी नैनीताल नवाजिश खलिक ने खूपी गांव, चार्टन लॉज, कृष्णापुर व बलिया नाला क्षेत्रों का निरीक्षण किया और भीमताल व रामगढ़ के राजस्व निरीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। वहीं कैंची धाम की उप जिलाधिकारी मोनिका ने भौर्या बैंड, चमड़िया व धनियाकोट के पास सड़क मार्गों का निरीक्षण किया और जेसीबी मशीनों की तैनाती की स्थिति का भी जायजा लिया।

वहीं धारी के उप जिलाधिकारी केएन गोस्वामी ने भी विभिन्न गांवों व सड़क मार्गों का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त सड़कों को खुलवाने के निर्देश दिये और क्षेत्र की स्थिति सामान्य बताई।

नैनीताल जनपद में छह से अधमिक मार्ग बंद

जनपद में हो रही लगातार बारिश से नैनीताल जनपद में आधा दर्जन मार्ग मलबा आने से बंद हो गये हैं। इनमें पंगूट-बाधनी-कोटाबाग, देवीपुरा-सौड़, फतेहपुर-पीपलअड़िया, रातीघाट-बुधलाकोट, बिनकोट-चंद्रकोट व छिड़ाखान-अधौड़ा-अमजड़ मोटर मार्ग शामिल हैं। गौरतलब है कि यह सभी ग्रामीण मोटर मार्ग हैं और जनपद में सभी राज्य व राष्ट्रीय मार्गों पर सामान्य आवागमन हो रहा है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top