पटना, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित होने वाली गतिविधियों की निगरानी राखी जा रही है।
आर्थिक अपराध इकाई के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा निर्वाचन आयोग के सोशल मीडिया से संबंधित दिशा निर्देशों एवं मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप निरंतर कार्रवाई की जा रही है। आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई है।
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग तीन शिफ्टों में की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, भ्रामक या आचार संहिता उल्लंघन संबंधी सामग्री पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप में अवैधानिक, आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री पाए जाने पर, ग्रुप एडमिन एवं सक्रिय सदस्यों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिन हैंडल या प्लेटफॉर्म पर बार-बार भ्रामक, असत्य या भड़काऊ सामग्री पाई जा रही है, उन्हें निरंतर निगरानी सूची में रखा गया है और बार बार दुहराने की स्थिति में ब्लॉक करने की कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि अभी तक सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भ्रामक, भड़काऊ पोस्ट, 22 लिंक के 14 संचालक के विरुद्ध कुल 6 प्राथमिकी दर्ज की गयी है व आचार संहिता के उल्लंघन, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं आई०टी० एक्ट के सुसंगत धारा का उपयोग किया गया है। जिनपर विधि-सम्मत् अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
कुल 100 आपत्तिजनक पोस्टों, संचालक, लिंक के विरुद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, मेटा यूट्यूब आदि को नोटिस भेज कर इनको हटाने हटाने, लॉक करने की कार्रवाई की गयी है।
कुल 135 सोशल मीडिया हैंडल्स, प्रोफाईल की पहचान की गई है, जिन्हें निरंतर निगरानी में रखा गया है, जिनमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, 40 संचालक, 28 यूट्यूब चैनल एवं डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। 77 विभिन्न सोशल मीडिया प्रोफाइल शामिल हैं।
आर्थिक अपराध इकाई ने आम नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया का जिम्मेदारी पूर्वक एवं संयमित उपयोग करे तथा किसी भी प्रकार की भ्रामक, असत्य या आपत्तिजनक सामग्री को साझा करने से परहेज करें। यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भड़काऊ अफवाह फैलाने वाली या आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली सामग्री साझा करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त