Madhya Pradesh

निर्माण कार्यों की करें सतत निगरानी, समस्याओं का त्वरित हो समाधान: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

उप मुख्यमंत्री ने की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा

उप मुख्यमंत्री ने की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा

भोपाल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंगलवार को भोपाल स्थित मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधोसंरचना विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की सतत निगरानी करने के निर्देश देते हुए कहा कि समस्या या बाधा आने पर उसे त्वरित समाधान के लिए उच्च स्तर पर अग्रेषित किया जाए।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि प्रशासनिक उदासीनता या लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को उत्कृष्ट और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। उप मुख्यमंत्री ने अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और नर्सिंग संस्थानों के अधोसंरचना विकास कार्यों को उच्च प्राथमिकता से पूरा करने के भी निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि अधोसंरचना विकास केवल भवन निर्माण तक सीमित न रहे, बल्कि उपकरणों और आवश्यक फर्नीचर को भी समान रूप से गति दी जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसियाँ, लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, जिससे किसी भी परियोजना में विलंब न हो। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने नए मेडिकल कॉलेजों, नर्सिंग कॉलेजों, जिला चिकित्सालयों, विशेषज्ञ ब्लॉकों और छात्रावासों सहित अन्य स्वास्थ्य इकाइयों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा रीवा, शहडोल, छिंदवाड़ा, सागर, खंडवा, सिवनी, मंडला और भोपाल सहित कई जिलों में कार्य तेजी से हो रहे हैं। कई परियोजनाओं में 70 से 90 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल, शहडोल मेडिकल कॉलेज, रीवा मेडिकल कॉलेज, सागर मेडिकल कॉलेज, और छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के अधोसंरचना कार्यों का मूल्यांकन किया गया। बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top