
जोधपुर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया के जरिए जोधपुर के सुनार से संपर्क कर पीले धातु को असली सोना बताकर ठगी कर ली गई। खुद का नाम पता भी गलत बताया। जोधपुर के सुनार से बदले में 42 ग्राम असली सोने की 15 रखडिय़ां ले गया। स्थानीय सुनार ने जब उसके दिए गए धातु को चेक करवाया तो वह नकली सोना निकला। इस बारे में महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई। मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को बीकानेर से पकड़ा गया।
महामंदिर थाने के हैडकांस्टेबल शोभाराम ने बताया कि मामले में कायस्थों का मोहल्ला रामदेव चौक नवचौकियां निवासी नवीन सोनी पुत्र टीकमदास सोनी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर संपर्क हुआ था। सामने वाले व्यक्ति ने खुद को योगेश उर्फ मोहित होना बताया। खुद के पास में सोने की बिस्किट होना बता कर बदले में सोने के जेवरात चाहे थे। इस खुद के पास में 42 ग्राम सोने की ईंट होना बताया। इस पर बाद में दोनों के बीच वार्तालाप होने पर आभूषण अर्जेंट में चाहिए होना कहा था। तब 22 अगस्त को योगेश उर्फ मोहित बने व्यक्ति ने खुद को अहमदाबाद से जोधपुर आना बताया और जल्दी से आभूषण देने की बात की थी। तब रात के समय में नवीन सोनी उसके पास में पावटा स्थित सनसिटी अस्पताल के पास में मिला। उससे 42 ग्राम सोने की ईंट ली थी और बदले में इतने ही ग्राम की 15 सोने की रखड़ी ले ली। फिर वहां से चला गया।
नवीन सोनी ने जब ईंट को चैक करवाया तो पता लगा कि यह नकली थी। इस पर महामंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया। हैड कांस्टेबल शोभाराम ने बताया कि धोखाधड़ी सामने आने पर आरोपी की तलाश आरंभ करते हुए उसे बीकानेर से दस्तयाब कर पकड़ा गया। आरोपी मूल रूप से चूरू जिले के वार्ड नंबर 6 सुनारों की गली निवासी गौरव पुत्र रतनलाल सोनी है। उसे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
आरंभिक पड़ताल में सामने आया कि धातु पर सोने का जोळ चढ़ाया हुआ था। उसने बताया कि पुलिस पूछताछ में बताया कि वह जोळ चढ़ा सोना किसी अन्य से लेकर आया था, मगर उसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। उससे अब सोने की रखडिय़ां बरामदगी के प्रयास जारी है। आरोपी को यह जोळ चढ़ा धातु बेचना था, तब उसने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर नंबर तलाशे और नवीन सोनी से संपर्क किया था।
(Udaipur Kiran) / सतीश
