मुंबई, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीएमसी के स्कूलों में मंगलवार से ‘संपर्क स्मार्ट स्कूल’ योजना का शुभारंभ किया गया है। यह योजना महाराष्ट्र राज्य व संपर्क फाउंडेशन के सहयोग से 135 स्कूलों में शुरू की गई है। इस योजना का लाभ 18 हज़ार से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगा।
मनपा मुख्यालय में इस योजना का शुभारंभ मनपा आयुक्त भूषण गगरानी और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस योजना के तहत स्कूल के लिए एलईडी टीवी सेट, 273 टेलीविजन सेट, शिक्षकों के लिए स्मार्ट स्कूल एप्लीकेशन, पाठ्यपुस्तकों पर आधारित 2700 वीडियो, मूल्यांकन के लिए 30 हज़ार प्रश्न आदि शामिल हैं। इसके लिए मनपा के 200 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है।
संपर्क फाउंडेशन की यह पहल देश के 8 राज्यों में क्रियान्वित की जा रही है। यह पहल एक करोड़ 80 लाख छात्रों तक पहुंच चुकी है। राज्य के 13 हजार स्कूलों में यह योजना शुरू की गई है। मुंबई के परेल, दादर, भायखला, घाटकोपर, चेंबूर, भांडुप, कुर्ला, सांताक्रूज़, गोरेगांव और बोरीवली के कुल 135 बीएमसी स्कूलों में यह योजना शुरू की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की क्षमताओं का विकास और शिक्षा पद्धति को सरल बनाना है।
बीएमसी आयुक्त गगरानी के अनुसार यह योजना शिक्षा क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। इसके माध्यम से स्कूलों को उपकरण दिए जाएंगे, जो उपयोग में आसान हैं। इससे छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा और उन्हें डिजिटल शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिल सकेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
