

रामगढ़, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय फ्लोरोसिस नियंत्रण एवं डॉ तुलिका रानी जिला नोडल पदाधिकारी एनपीपीसीएफ के संयुक्त नेतृत्व में मंगलवार को राजबल्लभ एचएस सांडी में एक दिवसीय जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विद्यालय के पानी के सैंपल में भी फ्लोराईड की जांच की गयी। कुल 218 बच्चों की जांच जिला कंसलटेंट पल्लवी कौशल और सलोनी की ओर से की गई। कुल 37 बच्चों में जांच के बाद लक्षण पाए जाने पर उनके पेशाब का सैंपल लेकर एल टी जीतेन्द्र कुमार की ओर से जांच के बाद 30 बच्चों में इस बीमारी कि पुष्टि हुई।
शिविर में जांच के साथ-साथ फ्लोरोसिस बीमारी से संबंधित जानकारी भी बच्चों और स्कूल के स्टाफ को दी गई। मौके पर डॉ पल्लवी कौशल की ओर से बताया गया कि फ्लोरोसिस बीमारी पीने के पानी में अधिक मात्रा में पाये जाने वाले फ्लोराइड तत्व के कारण होती हैं।
साथ ही सेंधा नमक, काला नमक, लाल चाय के सेवन से भी फ्लोरोसिस की बीमारी की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सभी को अपने आहार में हरी पत्तेदार सब्जीयां, खटटे फल जैसें, संतरा, नींबू, आवला एवं दूध से बने पदार्थ खाने की सलाह दी, जिससे की शरीर में फ्लोराइड एकत्र नहीं होता हैं। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में निःशुल्क कोई भी अपने पीने के पानी एवं पेशाब में फ्लोरोसिस बीमारी की जांच करवा सकता हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
