Uttar Pradesh

सर्वर फेल और बंद डाकघर से हलिया में उपभोक्ताओं का हंगामा

हलिया पोष्ट आफिस के सामने प्रदर्शन करते उपभोक्ता

मीरजापुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । हलिया कस्बा स्थित डाकघर के सामने सोमवार को उपभोक्ताओं ने डाकघर बंद रहने और सर्वर की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं का कहना है कि दूरदराज से आने के बावजूद उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

इंद्रजीत, इस्रावती, मिश्रीलाल, वासुदेव, शिव समेत अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि डाकघर का खुलने का समय दोपहर 12 से 3 बजे तक निर्धारित है। इस दौरान हम लोग राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास पत्र, सार्वजनिक भविष्य निधि, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं में जमा-निकासी और लेन-देन करने आते हैं, लेकिन डाकघर अक्सर बंद मिलने या सर्वर फेल रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने सहित कई कार्य भी डाकघर से होते हैं, लेकिन तकनीकी दिक्कतों और समय से काम न होने के कारण उपभोक्ताओं को बार-बार भटकना पड़ रहा है।

इस मामले में पोस्ट मास्टर तरुण कुमार ने बताया कि डाकघर समय से खोला जाता है। फिलहाल रोल आउट प्रक्रिया के कारण सर्वर की समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एक-दो दिन में यह समस्या दूर हो जाएगी और उपभोक्ताओं को सभी सुविधाएं सुचारु रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top