RAJASTHAN

सोने-चांदी की कालाबाजारी पर लगे रोक : उपभोक्ता संगठन

सोने-चांदी की कालाबाजारी पर लगे रोक : उपभोक्ता संगठन

जयपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । देश के उपभोक्ता संगठनों ने देशभर में हो रही सोने एवं चांदी की कालाबाजारी पर गहरी चिंता जताई है और केन्द्र व राज्य सरकारों से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर कालाबाजारी रोकने की मांग की है।

कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन के प्रमुख कंज्यूमर मैन डॉ. अनन्त शर्मा ने इस संबंध में भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग को पत्र भेजकर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने बताया कि बाजार में उपभोक्ताओं से सोने और चांदी की मनमानी कीमत वसूल की जा रही हैं जो वास्तविक कीमतों से 15-20 प्रतिशत अधिक है। उपभोक्ता संगठनों का मानना है कि त्योहारी मौके का लाभ उठाने के लिए चांदी और सोने की कृत्रिम कमी दिखाकर कालाबाजारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से भी अपील की कि वह अनावश्यक अधिक कीमत देकर सोना और चांदी खरीद कर कालाबाजारी को बढ़ावा ना दें। उन्होंने बाजार में सोने-चांदी की खरीद और बिक्री के भावों में भारी अंतर को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि इसके चलते उपभोक्ता को भारी नुकसान पहुंच रहा है।

उपभोक्ता संगठनों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों में सोने-चांदी के भावों में आई तेजी कितनी स्थाई होगी, ये कहा नहीं जा सकता। ऐसे में उपभोक्ताओं को अनावश्यक जल्दबाजी से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाजार में कम कीमत पर सोना-चांदी बाद में डिलीवरी डेट के आधार पर बुक किया जा रहाहै। उपभोक्ता इसके माध्यम से भी कम कीमत पर बुकिंग करा सकता है लेकिन इसके लिए खरीदी जाने वाली दुकान की विश्वसनीयता देखना भी जरूरी है।

डॉ. अनन्त शर्मा ने कहा कि अगर उपभोक्ताओं के साथ किसी भी तरह की गड़बड़ीया—धोखाधड़ी होती है तो उन्हें कंज्यूमर हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करानी चाहिए अथवा उपभोक्ता आयोग में परिवाद दर्ज करा क्षतिपूर्ति प्राप्त करनी चाहिए। इस संबंध में उपभोक्ता स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों की भी मदद ले सकते हैं। जयपुर में उपभोक्ता संस्था केन्स ने इस क्षेत्र में उपभोक्ताओं की नि:शुल्क मदद के लिए विशेष कदम उठाने का फैसला किया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top