WORLD

भारतीय निर्यात काे लेकर महावाणिज्य दूत ने चीन के ताइझोउ शहर का किया दाैरा

महावाणिज्य दूत ने ताइज़ोउ दौरे का चित्र

शंघाई, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । चीन के शंघाई में भारत के महावाणिज्य दूत प्रतीक माथुर ने चीन के यांग्त्जी रिवर डेल्टा क्षेत्र के प्रमुख कारोबारी केंद्र ताइझोउ शहर का दौरा किया। यह क्षेत्र शंघाई और पूर्वी चीन के आर्थिक गलियारे का अहम हिस्सा माना जाता है।

साेशल मीडिया एक्स पर माथुर ने बताया कि दौरे के दौरान ताइझोउ के मेयर वांग जियान के साथ हुई बातचीत में भारतीय निर्यात की संभावनाओं पर सकारात्मक और रचनात्मक चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई कि भारतीय कंपनियों को चीन के इस उभरते बाजार में निवेश के अवसर मिल सकते हैं, जिससे न केवल चीन में कारोबारी विस्तार होगा बल्कि भारत में भी रोजगार सृजन सुनिश्चित होगा।

मुलाकात के दौरान ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ की अवधारणा को विशेष महत्व दिया गया। यह दौरा यांग्त्जी रिवर डेल्टा क्षेत्र में भारत-चीन आर्थिक सहयोग की संभावनाओं और आपसी पूरकताओं को उजागर करने वाला साबित हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top