Uttrakhand

टिहरी के कलस्टर विद्यालयों में शीघ्र शुरू होंगे निर्माण कार्य

मंत्री धन सिंह रावत।

देहरादून, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के टिहरी जनपद में कलस्टर विद्यालय योजना के अंतर्गत चिन्हित पांच राजकीय इंटर कॉलेजों में शीघ्र ही भवन निर्माण एवं अन्य अवस्थापना के कार्य शुरू हो जाएंगे। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इन विद्यालयों में निर्माण कार्यों के लिए 10 करोड़ 65 लाख रुपये की मंजूरी दे दी है।

विद्यालयी शिक्षा को और उन्नत बनाने और एक ही कैम्पस में कक्षा-6 से लेकर कक्षा-12 तक के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा व सुविधा उपलब्ध करने के दृष्टिगत राज्य सरकार ने कलस्टर विद्यालयों की स्थापना का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत विभिन्न जनपदों में विद्यालयों का चयन कर उन्हें कलस्टर विद्यालयों में परिवर्तित किया जा रहा है। इसी क्रम में टिहरी जनपद में चयनित पांच कलस्टर विद्यालयों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के परियोजना खंड ऋषिकेश की ओर से 10 करोड़ 65 लाख रुपये का आगणन तैयार किया है। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज नागदेव पथल्ड में भवन व अन्य अवस्थापना कार्यों के लिए एक करोड़ 94 लाख रुपये, राजकीय इंटर कॉलेज बंगियाल में दो करोड़ 26 लाख रुपये, राजकीय इंटर कॉलेज काण्डीखाल दो करोड़ 26 लाख, राजकीय इंटर कॉलेज चाका (क्वीली) एक करोड़ 90 लाख औऱ राजकीय इंटर कॉलेज केशरधार नैचोली के लिए दो करोड़ 55 लाख की धनराशि के आगणन तैयार किये हैं। जिसे विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की ओर से अनुमोदन दे दिया गया है। शीघ्र ही इन विद्यालयों में निर्माण कार्य के लिये धनराशि अवमुक्त कर दी जाएगी।

योजना के अंतर्गत चयनित इन पांचों विद्यालयों को कलस्टर विद्यालय में विकसित किया जाएगा, इसके लिए इन विद्यालयों में कक्षा-कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, प्रधानाचार्य कक्ष, कार्यलय कक्ष, स्टॉफ कक्ष, विभिन्न प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, शौचालय आदि का निर्माण किया जाएगा। साथ ही पुराने भवन की वृहद मरम्मत व अन्य सुविधाएं जुटाई जाएंगी, ताकि एक ही विद्यालय में छात्र-छात्राओं को सभी विषयों के अध्यापक, प्रयोगशालाएं, कम्प्यूटर लैब, खेल व अन्य गतिविधियां और विभिन्न सरकारी योजनाओं का आसानी से लाभ मिल सकेगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top