
—जिला पुस्तकालय प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा:रविन्द्र जायसवाल
वाराणसी,22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर में आधुनिक नवीन जिला पुस्तकालय का भूमि पूजन किया। 19.70 करोड़ की लागत से बनने वाले इस आधुनिक नवीन जिला पुस्तकालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वाराणसी दौरे में किया था।
इस अवसर पर राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने भूमि पूजन के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुस्तकालय के निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ शुरू कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि इस आधुनिक जिला पुस्तकालय के बन जाने से निश्चित रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों एवं छात्र-छात्राओं को सहयोग मिलेगा और उनकी सफलता में यह मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर अपर सचिव वीडीए गुडाकेश मिश्रा, मुरलीधर सिंह, मणि तिवारी, सुरेन्द्र नाथ पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सोनकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष व भाजपा पार्षद सिद्धनाथ शर्मा, पार्षद विनय सडेजा, राजू सिंधु तरंग, मनोज दुबे, विपुल पाठक व नीरज सिंह आदि भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
