RAJASTHAN

जयपुर में कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन का निर्माण कार्य विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुरू

कांग्रेस के नये भवन का शिलान्यास

जयपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मानसरोवर स्थित नवीन मुख्यालय भवन के निर्माण कार्य की शुरुआत रविवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी एवं सांसद सुखजिन्दर सिंह रंधावा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि यह नया कार्यालय भवन पार्टी की सांगठनिक गतिविधियों का एक सशक्त केंद्र बनेगा और यहां से पार्टी के विभिन्न कार्यक्रम, बैठकों और जनसंपर्क अभियानों का संचालन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व सह प्रभारी चिरंजीव राव, ऋत्विक मकवाना, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी. डी. कल्ला, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी, सांसद भजनलाल जाटव, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, उदयलाल आंजना, रामलाल जाट, विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, मुख्य सचेतक रफीक खान, विधायक पुष्पेन्द्र भारद्वाज, जसवंत गुर्जर, नवीन भवन निर्माण समिति के सदस्य व विधायक रोहित बोहरा और प्रदेश कांग्रेस महासचिव रामसिंह कस्वां सहित कई प्रदेश पदाधिकारी, कांग्रेसजन और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top