Uttar Pradesh

संगम रोप वे का निर्माण शीघ्र होने जा रहा शुरु : डॉ अमित पाल शर्मा

पीडीए उपाध्यक्ष

–रोप वे के लिए तीन टावर का निर्माण, दो स्टेशन बनाए जाएंगे–रोप वे संगम से शुरू होकर शंकर विमान मंडपम, अरैल जाएगा–परेड मैदान पर लाल, काली सड़क के बीच में पहला स्टेशन बनेगा

प्रयागराज, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल त्रिवेणी संगम में रोप-वे निर्माण की सभी बाधाएं लगभग दूर कर ली गई है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दीपावली के पहले रोप-वे का निर्माण कार्य भी शुरू हो सकता है।

इस प्रोजेक्ट को वर्ष 2019 के कुम्भ मेले में मंजूरी मिली थी लेकिन बजट देर से आवंटित होने के चलते इसका निर्माण कार्य नहीं कराया जा सका था। इसके बाद महाकुम्भ 2025 के चलते एक बार फिर इस प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू नहीं हो सका था। लेकिन अब प्रोजेक्ट का मॉडल पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) में बैठक के बाद अब जल्द ही रोप वे का निर्माण कार्य शुरू होगा।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के उपाध्यक्ष डॉ अमित पाल शर्मा ने आज बताया कि रोप-वे के निर्माण को लेकर एन एच, विद्युत विभाग और जलकल विभाग समेत सम्बंधित अन्य विभागों के साथ समन्वय बैठक कर ली गई है। उन्होंने बताया कि रोप-वे से सम्बंधित जो भी समस्याएं थी। उस पर विस्तृत चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि रोप-वे के निर्माण में आ रही सभी समस्याओं पर चर्चा कर ली गई है।

पीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि रोप-वे निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है और जल्द ही निर्माण कार्य धरातल पर दिखाई देगा। दीपावली से पहले रोप-वे का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। उन्होंने बताया कि रोप-वे के लिए तीन टावर का निर्माण किया जाना है। जबकि दो स्टेशन बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संगम के दोनों तरफ निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है और यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है।

पीडीए वीसी ने बताया कि रोप-वे का निर्माण परेड मैदान पर लाल और काली सड़क के बीच वाले मैदान से शुरू होगा। यह अरैल की त्रिवेणी पुष्प के पास उतरेगा। अब रोप-वे संगम से शुरू होकर शंकर विमान मंडपम और फिर अरैल जाएगा। परेड मैदान पर लाल और काली सड़क के बीच में पहला स्टेशन बनेगा। रोप-वे निर्माण के बाद त्रिवेणी पुष्प के पीछे तक पर्यटक और श्रद्धालु सफर कर सकेंगे।

गौरतलब है कि, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से नामित सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी को इसका टेंडर मिला था लेकिन अब राजस्थान की कम्पनी रवि इंफ्रा बिल्ड को इसका कार्य दिया गया है। 210 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का 60 फीसदी सार्वजनिक उपक्रम वहन करेगा और शेष 40 फीसदी हिस्सा रवि इंफ्रा बिल्ड को वहन करना होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top