मुरादाबाद, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला से सटकर बहने वाली गांगन नदी के पुराने सेतु के स्थान पर नए पुल का निर्माण कार्य बरसात के बाद शुरू होगा। यह जानकारी परियोजना प्रबंधक शशिकांत ने रविवार को दी। उन्हाेंने बताया कि स्थानीय प्रशासन से समन्वय बनाकर पुल का निर्माण शुरू होगा।
उन्हाेंने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने सेतु निगम को दिल्ली-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर बने इस पुल के निर्माण की जिम्मेदारी दी है। नए पुल की डिजाइन पर मुहर लग चुकी है। विभाग की ओर से इस कार्य का टेंडर भी जारी हो चुका है। इस कार्य के लिए 18.44 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निर्माण एजेंसी ने इस कार्य को डेढ़ साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। बरसात के बाद इस परियोजना पर कार्य शुरू हो जाएगा।
————–
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
