
कानपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में आईसीएआर अटारी के जोन तीन कार्यालय में संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रधान वैज्ञानिक (उद्यान) डॉ. राघवेंद्र सिंह की मौजूदगी में अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कराया गया। साथ ही, राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई।
वैज्ञानिक उद्यान डॉ राघवेंद्र सिंह ने कहा कि 26 नवंबर का दिन भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन 1949 में संविधान बनकर तैयार हुआ था और उसे अपनाया गया था। इसी ऐतिहासिक दिन की याद में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देना है।
इस मौके पर वैज्ञानिक (एलपीएम) डॉ. सीमा यादव,सहायक प्रशासनिक अधिकारी रमन त्रिपाठी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद