Uttrakhand

नैनीताल में लगातार बारिश

नगर में बारिश के दौरान बचकर निकलती युवती।

नैनीताल, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सरोवरनगरी में अक्टूबर माह में भी बारिश का क्रम जारी है। दो-तीन दिन के अंतराल के बाद सोमवार को यहां फिर से बारिश लौट आयी और अपराह्न ढाई बजे के बाद बिजली की चमक व गरज के साथ तेज बारिश शुरू हुई, जो कि समाचार लिखे जाने तक भी जारी है।

अलबत्ता, उल्लेखनीय है कि इस वर्ष नगर जनवरी माह से अब तक लगभग 2300 मिमी ही बारिश हुई है, जबकि नगर में औसत वार्षिक वर्षा की मात्रा 2500 मिमी मानी जाती है। हालांकि आगे भी वर्ष के 3 माह शेष हैं और नगर में बारिश की संभावना बनी हुई है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top