RAJASTHAN

कांस्टेबल भर्ती 2025: उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आवेदन अब 15 सितंबर से

कांस्टेबल भर्ती 2025: उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आवेदन अब 15 सितंबर से

जयपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल (उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा) भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब उत्कृष्ट खिलाड़ी 12 सितंबर की जगह 15 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसी बदलाव को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को भी 1 अक्टूबर से बढ़ाकर 4 अक्टूबर, 2025 कर दिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि कुल 167 पदों पर भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति में संशोधन किया गया है। यह निर्णय खिलाड़ियों को आवेदन के लिए पर्याप्त समय देने के लिए लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top